Tractor Parade के दौरान हुई हिंसा में कैसे असहाय दिखी Delhi Police | Farmers Violence Delhi

2021-01-27 5

Farmers Tractor March vs Delhi Police: 26 जनवरी, 2021, राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) के केंद्र में जहां गणतंत्र दिवस (Republic Day) का भव्य आयोजन चल रहा था, वहीं दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान अलग ही तैयारियों में थे। उनकी ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) पहले रैली (Rally) में बदली और उनके बाद रैली ऐसी अराजकता (Anarchy) में तब्दील हुई कि पूरा देश (Country) देखता ही रह गया। राजधानी ठहर गई, लोग हैरान रह गए और जिन पुलिसवालों (Policemen) पर दिल्लीवालों की हिफाजत का जिम्मा था, वो खुद अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते नजर आने लगे। उन दृश्यों को देखकर यकीन नहीं हो रहा था कि ये सब कुछ दिल्ली में हो रहा है और वो भी रिपब्लिक डे पर...वो भीड़ और उसके कारनामे ना जाने कब तक हमारी यादों में आकर हमको झकझोरते रहेंगे...आइये इन तस्वीरों और वीडियो के जरिए समझिए कि कैसे बैकफुट (Back Foot) पर नज़र आई दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और आक्रामक रहे किसान...

#TractorRally #KisanRally #RepublicDay

Free Traffic Exchange